एक महिला पर होली का खुमार इस तरह चढ़ा कि वह अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ फरार हो गई. वह किसके साथ भागी है फिलहाल यह परिवार में किसी को नहीं पता. फरार हुई महिला के पति ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.
जानकरी के अनुसार महिला का पति सूरत स्थित किसी होजियरी कंपनी में नौकरी करता है. कुछ दिन पहले पति मकान बनाने के लिए अपने घर आए. इसी दौरान 1 मार्च को महिला दावा लाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन देर रात तक घर लौट कर नहीं आई. इसको लेकर परेशान महिला के पति अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
यह मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की है. पति को आशंका है कि वह प्रेम की जाल में फंस कर किसी के साथ फरार हो गई है. ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
INPUT: FIRSTBIHAR