एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ ने खुलवाया IPS का बैग, अंदर थी मटर ही मटर, जानिए पूरा माजरा

जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसा वाकया हुआ कि ट्विटर पर उसकी तस्वीर छा गई। यह फोटो ट्विटर यूजर अरुण बोथरा ने शेयर की, जो ‘भारतीय पुलिस सेवा’ (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने 16 मार्च को ये तस्वीर शेयर की, और कैप्शन में बताया- जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा।

अब यह फोटो और उनका ट्वीट, सिविल सर्वेंट्स के बीच ही नहीं… आम आदमियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग तो अपना दर्द भी बयां करने लगे, तो कईयों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये तो मटर की स्मगलिंग है।

इस तस्वीर को अबतक 47.5 हजार लाइक्स, 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। अधिकतर लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सफर के दौरान इतनी सारी मटर लेकर कौन चलता है। बाकी अगर आप भी कभी ऐसी चीजों के साथ एयरपोर्ट पर धरे गए हैं तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें!

INPUT: NBT

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *