सुपौल में एक दबंग सरपंच की करतूत सामने आई है। जहां 3 सगी बहनों के साथ छेड़खानी कर रहे सरपंच का जब विरोध किया तब उसने धारदार हथियार से हमला कर एक लड़की की नाक काट डाली। घटना के बाद वह सीधे थाने पर पहुंच गया और उल्टे पीड़ित परिवार के खिलाफ ही थाने में आवेदन दे दिया।
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के लौढ पंचायत के सरपंच मो. मुस्तकीन की दबंगई सामने आयी है। अपने ही गांव के परिवार की छोटी बच्ची के कैरेक्टर पर सवाल उठाया जिसका विरोध जब परिवारवालों ने किया तब सरपंच ने घर में घुसकर तीन सगी बहनों के साथ छेड़खानी करने लगा। जब तीनों बहनों ने इसका विरोध किया तब सरपंच तीनों को मारने लगा और धारदार हथियार से हमला कर एक बच्ची का नाक काट दिया।
जिसके बाद दबंग सरपंच खुद थाने पहुंच गया और उल्टे पीड़ित परिवार के खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी। पीड़ित परिवार पर चुनावी रंजीश में मारपीट करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पीड़ित तीनों बहनें भी थाने पहुंच गयी और पुलिस को अपनी आपबीती सुनायी। पीड़ित परिवार के सदस्य मो. मुर्तूजा ने बताया कि लौढ गांव के सरपंच मो. मुस्तकीन ने उनकी छोटी बेटी पर गलत आरोप लगाया था।
जिसका विरोध जब उसकी दो बहनों ने किया तब दबंग सरपंच मो.मुस्तकीन ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान पीड़िता का आरोप है कि सरपंच ने उन लोगों के साथ छेड़खानी भी की है और बाद में धारदार हथियार से हमला कर उसका नाक काट दिया।
पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया जहां उसकी स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण चिकित्सक ने उसे हाइयर सेंटर ले जाने की सलाह दी है। जिसके बाद परिजन लड़की को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में जुटे है।वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
INPUT: Firstbihar