‘द कश्मीर फाइल्स’ 9वें दिन सेकंड वीकेंड पर 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड पंडितों की मानें तो सोमवार तक फिल्म 175 करोड़ तक पहुंच जाएगी, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा है।
18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म दूसरे दिन मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई।