मुजफ्फरपुर-पटना NH पर चलती बस बनी आग का गोला, यात्रियों को बस में छोड़ ड्राइवर-खलासी भागे, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

मुजफ्फरपुर जिले में चलती बस में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी बस रोककर भाग निकले। देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई।आग की लपटों में 30 पैसेंजर्स ने कूदकर जान बचाई। कुछ यात्रियों के साथ बच्चे भी थे। यात्रियों के सामान बस के साथ जल गए।

घटना जिल के कुढ़नी थाना के बलिया में हाई-वे की सोमवार सुबह 6 बजे की है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जलती बस को देखकर आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन आग बुझाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। लोग दूर से वीडियो बना रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। NH-57 पर एक लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद करा दिया गया। इससे कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

दहशत का माहौल बन गया
पुलिस जांच में पता लगा कि ये बस किशनगंज से पटना जा रही थी। अचानक से बलिया में बस के निचले हिस्से में आग लग गई। ड्राइवर को जैसे ही इसका पता लगा, उसने बस खड़ा किया और कूदकर भाग गया। उसे भागता देख खलासी भी निकल गया। बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। यात्री किसी तरह से बस से कूदकर अपनी जान बचाई। दूसरी बस पकड़कर पटना के लिए चले गए। जब तक पुलिस पहुंची। अधिकांश यात्री जा चुके थे।

पुलिस का कहना है प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। बस नम्बर से इसके ऑनर का पता किया जा रहा है। किसी यात्री ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। पुलिस अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *