गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू, कई इलाकों में घंटों गुल रहने से भारी परेशानी

मुजफ्फरपुर। गर्मी आते ही बिजली की आंख मिचौनी बढ़ गई है। सोमवार को सिकंदरपुर, बालूघाट इलाके में दिनभर बिजली आती-जाती रही। वहीं देर शाम करीब साढ़े छह से रात के पौने दस बजे तक बिजली कटी रही।

इससे लोगों को काफी परेशनियों का सामाना करना पड़ा। बिजली नही रहने से पानी की समस्या हो बन गयी।

बालूघाट निवासी आरबी शाही ने बताया कि बीते दो दिनों से बिजली कटने की समस्या अधिक हो गयी है। रविवार से गर्मी भी अधिक पड़ रही है। दिन में गर्मी और रात में पानी की समस्या हो गयी। बिजली नहीं रहने से अंधेरे में बालूघाट इलाके में कई तरह की गलत गतिविधियां भी होती हैं, जिससे मोहल्लेवासी भी सशंकित रहते हैं।

इसके अलावा खबड़ा इलाके में भी दिन में आधा घंटा से अधिक देर तक कई बार बिजली गुल रही। खबड़ा के राजेश कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में भी बिजली कटने की समस्या शुरू हो गयी है। इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि अखाड़ाघाट स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से समस्या उत्पन्न हो गयी है। नया ट्रासफोर्मर री-स्टोर कर दिया गया है। अब सुचारू रूप से बिजली मिलेगी।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *