मुजफ्फरपुर। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की बीएड की छात्रा का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। मंगलवार को परिजन के साथ थाना पर पहुंचकर इस संबंध में छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें वैशाली लालगंज के एक युवक को आरोपित किया है। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्रा की शिकायत मिली है। पुलिस उसकी छानबीन कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में आरोपित छात्रा का परिचित बताया गया है। दोनों में कुछ दिन पहले तक दोस्ती भी थी।
INPUT: Hindustan