मुजफ्फरपुर। राजद के एमएलसी प्रत्याशी शंभू सिंह के चार हथियारबंद अंगरक्षकों को गिरफ्तार करने के बाद अहियापुर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जमानतीय धारा होने के कारण सीजेएम कोर्ट से चारों को जमानत दे दी।
पुलिस इनके पास से जब्त रायफल व एक पिस्टल की जांच एफएसएल से कराएगी। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट व आचार संहिता उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है। केस में शंभू सिंह को भी आरोपित बनाया गया है।
अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि कटरा के धनौर के मुरारी कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के महेंद्र कुमार शर्मा, आजमगढ़ के मुन्ना शुक्ला और बलिया के अनिल ठाकुर को न्यायालय में पेश किया गया था। आगामी चार अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होना है।
इससे पूर्व इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अहियापुर पुलिस सोमवार को शंभू सिंह के चुनाव कार्यालय पर पहुंची थी, जहां पर हथियार के साथ दिखे शंभू सिंह के चार अंगरक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुशहरी के प्रभारी सीओ सतीश कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
INPUT: Hindustan