Bihar में चौंकाने वाला मौसम, गंगा से सटे पूर्वी इलाकों में छाया कोहरा, जानिए क्या बोले मौसम वैज्ञानिक

प्रचंड गर्मी के बीच कोहरे की बात की जाए तो आश्चर्य होना लाजिमी है, लेकिन बिहार में ऐसा ही चौंकाने वाला मौसम हो रहा है। राज्य में पारा 40 पार हो गया, लेकिन गंगा से सटे पूर्वी इलाकों में कोहरा छा रहा है। भागलपुर और गंगा से सटे आसपास के इलाकों में ठंड के दिनों की तरह कोहरा पड़ रहा है, लेकिन गर्मी पर इसका बहुत असर नहीं है।

मौसम विभाग इस चौंकाने वाले मौसम के पीछे पूर्वी हवा के प्रभाव को कारण बता रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि तेज पूर्वी हवा के प्रभाव से उमस बढ़ गई है, जो कोहरे के रूप में दिखाई पड़ रही है। ऐसा राज्य के पूर्वी क्षेत्र के गंगा तट से सटे एक-दो स्थानों पर देखा जा सकता है। हालांकि, इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, राज्य में गर्मी का प्रभाव 4 दिनों तक स्थिर रहेगा।

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मौसम विभाग के एस के पटेल बताते हैं कि पिछले 3 दिनों से पूर्वी हवा का प्रभाव हो रहा है। इसके कारण गंगा से सटे इलाकों में उमस बढ़ गई है। सतह पर पूर्वी हवा चलने के कारण ही उमस बढ़ जाती है और फिर गंगा के किनारे वाले इलाकों में कोहरा दिखाई देने लगता है। राज्य में पूर्वी हवा का प्रभाव पिछले 3 दिनों से है जो उमस बढ़ाने का काम कर रहा है।

 

भागलपुर सहित पूर्वी क्षेत्र के गंगा से सटे इलाकों में ऐसा मौसम दिखाई दे रहा है। कोहरा के कारण भी तापमान अधिक रहेगा, ऐसे में गर्मी से बहुत राहत नहीं होगी। एक्सपर्ट का कहना है कि इस मौसम कोहरा चौंकाने वाला नहीं। न्यूनतम तापमान रहता तो इन इलाकों में ठंड का भी एहसास होने लगता, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इस कारण से गर्मी में कोई खास राहत नहीं होगी।

4 दिनों तक 40 डिग्री रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मार्च तक दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। आने वाले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। सामान्य से तापमान अधिक होने के कारण गर्मी का प्रभाव भी अधिक होगा। दिन की गर्मी लोगों को परेशान करने वाली ही होगी, ऐसे में सेहत को लेकर भी अलर्ट रहना होगा।

40 डिग्री पहुंचेगा पारा
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के आस पास होगा। पटना का तापमान 38 से 39 डिग्री के आस पास होगा। राज्य के पूर्वी इलाकों में गंगा से सटे क्षेत्रों में थोड़ा मौसम राहत देने वाला होगा, इन क्षेत्रों में पूर्वी हवा का प्रभाव होने के कारण नमी बढ़ेगी, जिससे सुबह कोहरा-धुंध जैसा मौसम होगा। पश्चिमी हवा के प्रभाव के बाद मौसम बदल जाएगा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *