मुजफ्फरपुर के BMP 6 में मनाया गया पहला अधिनियम वार्षिकोत्सव, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मालीघाटी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) छह परिसर में बीएसएपी अधिनियम 2021 का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। सुबह में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के उत्तरी मंडल के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने परेड की सलामी ली।

उनके साथ बिहार विशेष पुलिस छह के कमांडेंट विशाल शर्मा भी थे। उन्होंने कहा कि बीएसएपी के लिए यह ऐतिहासिक दिवस है। एक वर्ष से यह दरभंगा एयरपोर्ट व महाबोधि मंदिर गया की सुरक्षा में लगी है। कोरोना काल और मुंगेर दंगा में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दूसरे सत्र में डीआईजी ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इसमें पांच दर्जन पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। तीसरे सत्र में क्रिकेट फ्रेंडली मैच खेला गया। इसमें समादेष्टा एकादश ने डीएवी स्कूल को 89 रनों से हराया। मो. इरशाद को मैन ऑफ द मैच चुने गये।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *