सदर थाना के पताही फोरलेन स्थित पुरैनी पोखर के समीप गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ पुरुष अचेतावस्था में मिला। उसकी नाक से खून निकल रहा था। पास ही पुल पर एक साइकिल मिली है।
इसमें चाबी लगी थी। संभावना जताई जा रही है कि वह पुल पर बैठा होगा। चक्कर आने से पुल के नीचे गिर गया होग। इससे सिर में चोट लगी। सदर पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक है। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।