देशभर में आज और कल हड़ताल, जानिए बैंक, रेलवे समेत किन सेवाओं पर होगा असर

बैंकों के प्राइवेटाइजेशन सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में अलग-अलग कर्मचारी यूनियन ने 28-29 मार्च को हड़ताल का आह्वाहन किया है। जिसका असर बैंकों के कामकाज पर पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार 28-29 मार्च यानी आज और कल अलग-अलग कर्मचारी संगठन दो दिनों के हड़ताल पर जा रहे हैं। इस हड़ताल के साथ ही लगातार चार दिनों तक बैंक बंद हो जाएंगे। दरअसल 26 और 27 मार्च को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहा और अब हड़ताल के कारण दो दिन तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा।

SBI ने हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैंक यूनियन के द्वारा बुलाये गये हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कोई काम नहीं होगा। SBI द्वारा जारी बयान में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि कस्टमर को इस बड़ताल के कारण किसी भी तरीके की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

वहीं हड़ताल के कारण कोयला, स्टील, तेल, दूरसंचार, पोस्टल, आयकर, कॉपर, बैंक और बीमा क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों भी प्रभावति हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस हड़ताल में इन क्षेत्रों के कामगार संघ भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें भी हड़ताल के समर्थन में कई जगहों पर एकत्र होंगी।

इन हड़तालों के बाद अब अप्रैल में भी बैंक छुट्टियों के कारण 15 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि बैंक की छुट्टियों की सूची RBI जारी करता है। RBI किसी भी साल के शुरुआत में बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट बनाता है और देशभर में उस हिसाब से छुट्टियां दी जाती है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *