बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, किराए पर दुकान लेकर अपराधी कर रहे थे हथियारों का निर्माण, भारी मात्रा में हथियार जब्त

नवादा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अकबरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। फरहा गांव में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक पूर्व दारोगा के भतीजा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि अकबरपुर के फरहा गांव में ग्रिल और शटर बनाने के नाम पर आरोपियों ने किराए पर दुकान लिया था और उसमें मिली गन फैक्ट्री चला रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रिटायर दारोगा इकबाल अशरफ के भतीजा एनुल उर्फ छोटू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लोगों में 4 आरोपी मुंगेर के हैं, जो नवादा में रहकर मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 निर्मित पिस्टल, 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, 13 मैगजीन, 10 मोबाइल, 100 जिंदा कारतूस समेत 50 से अधिक चाकू को बरामद किया है।

रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि दो हथियार तस्करों ने मुंगेर के अवैध हथियार बनाने वाले से सम्पर्क कर नवादा के फरहा में मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक साथ चार ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियारों को बरामद किया गया है।

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *