29 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जवाहरलाल रोड तोड़ने के लिए बुधवार की रात 10 बजे कटर चलाया गया। चंद माह पहले इस सड़क की ढलाई हुई है। अभी राेड का काम पूरा नहीं हुआ है। इस बीच सड़क तोड़ने का सिलसिला शुरू होते देख स्थानीय लोग हतप्रभ हैं। बता दें कि करीब 10 साल से इस रोड काे बनाने को लेकर प्रक्रिया चल रही थी।
तीन बार टेंडर फेल होने के बाद जवाहरलाल रोड कल्याणी होते हुए लेप्रोसी मिशन तक सड़क और नाले का निर्माण करना है। ढलाई अभी हाथी चौक से आगे चल रही है। रोड में अभी नाले का काम पूरा नहीं हुआ है। केवल ढलाई हो सकी है। इंडो नेपाल गली में स्मार्ट सिटी से सीवरेज बैठाने के लिए सड़क तोड़ते हुए बुधवार की रात चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने जवाहरलाल रोड पर कटर चलाया गया।
इस दाैरान मौजूद स्मार्ट सिटी के सुपरवाइजर ने बताया, थोड़ी दूर तोड़ने के बाद काम राेक दिया गया है। इधर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता इं. अंजनी कुमार ने बताया, सड़क तोड़ने के लिए किसी ने एनओसी भी नहीं लिया है।
INPUT: Bhaskar