नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहूआरा ग्राम वासी अरुण मिस्त्री का पुत्र हैं अंकित कुमार इनके पिताजी अरुण मिस्त्री मिठाई बनाने का कार्य करते हैं !
उच्च माध्यमिक विद्यालय कहुआरा की छात्र अंकित कुमार ने 455 अंकों के साथ जिला में अव्वल स्थान प्राप्त की है l अंकित नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा ग्राम का रहने वाले हैं सब दिन गांव में ही रह कर पढ़ाई किया है, इसने उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गोपाल जी, रंजन मैडम और स्कूल प्रभारी सुधांशु जी के निर्देशन में अपनी पढ़ाई की, साथ साथ इसने भट्ट बीघा मोड़ समीप मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की जिसका संस्थापक इंजीनियर सोनू कुमार है l जिला में अव्वल होने से पूरे विद्यालय परिवार के साथ साथ अंकित, प्रिंस, और अंशु कुमारी के घर परिवार भी फूले नहीं समा रहे हैंl
वहीं एक और कहुआरा ग्राम वासी उदय सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार ने भी 442 अंक लाकर जिले के साथ साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है, तीसरा भी इसी गांव की हैं तुलसी मिस्त्री की पुत्री अंशु कुमारी ने भी 413 अंक लाकर अपने जिला के साथ-साथ गांव समाज को गौरवान्वित किया है ! कहा जाता है की प्रतिमा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती इस कहावत को चरितार्थ कर के दिखाया है होनहार छात्र छात्राओं ने।।
सोनू सिंह की रिपोर्ट