मुजफ्फरपुर के मुसहरी में लगे स्वास्थ्य मेला में कुव्यवस्था से नाराजगी, खूब हुआ हंगामा

मुशहरी प्रखंड चौक स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला कुव्यवस्था व हंगामे की भेंट चढ़ गया।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग ओपीडी, कोविड टीकाकरण, एईएस जागरूकता, कालाजार, टीबी, मलेरिया, लेप्रोसी, गर्भवती, नवजात और शिशु टीकाकरण के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से संतुलित आहार से संबंधित जानकारी देने का स्टॉल लगाया गया था।

मौके पर नाट्य कलाकारों की ओर से एईएस समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

 

इससे पूर्व आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक अमर पासवान के आने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक कुमार के विरुद्ध शिकायत करते हुए नारेबाजी की। उनका कहना था कि गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच बिना पानी के उनलोगों को रोके रखा गया है। आमजनता की अल्प उपस्थिति पर विधायक अमर पासवान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने से मना कर दिया। काफी मान मनौअल के बाद उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजकों को आगे कोरम पूरा करने की प्रक्रिया से बाज आने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की हिदायत दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार और मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय चिकित्सक डॉ. उपेंद्र चौधरी ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमुख गणेश कुमार, डॉ. शिवशंकर, उपेंद्र दास, रौशन कुमार, राजद नेता राजहंस यादव, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मिथिलेश महतो, मो. कलाम, पैक्स अध्यक्ष बनवारी सिंह, पंसस अभिषेक कुमार, देवेंद्र राम, राजद नेता भोला राय, सुधीर सहनी, अरविंद सहनी, मुखिया तरुण पासवान आदि थे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *