मुजफ्फरपुर जंक्शन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे RPF आईजी, कहा- पत्थरबाजी और अवैध वेंडरों पर कसी जाएगी नकेल

मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ आईजी एस मयंक पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे निरीक्षण करने के लिए आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। इस दौरान वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। ट्रेनों में पथर चलाने व अवैध वेंडिग को लेकर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने मीडिया से कहा कि पत्थरबाजी करने वालो को चिह्नित किया जाएगा। चलती ट्रेनों में होने वाले पत्थरबाजी एक जगह पर नहीं हो रहा है।

 

इन जगहों पर घटनाएं हो रही। वहां पत्थर फेंकने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा, हर गांव में कैंपेन चलाया जायेगा। गांव वालों से अपील की जायेगी कि वह यह काम नहीं करे। वही, अवैध वेंडिंग करने वाले को लेकर कहा की इसकी सूचना मिली है। इसको लेकर कमर्शियल के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही अवैध वेंडरो पर नकेल कसा जायेगा। वहीं चेन पुलिंग नहीं करने की अपील की जाएगी।

 

जनसमुदाय का सहयोग मिले तो हम लोग और बेहतर काम करेंगे। टिकट बिचौलियों को लेकर उन्होंने कहा कि कार्रवाई अभी जारी रहेगा। इसके बाद उन्होंने पोस्ट का मुआयना किया। फाइलों को देखा। कई मामलों में थानेदार से पूछताछ की। उन्होंने जल्द से मामलों को निपटाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इसमें कहा कि मुजफ्फरपुर से लगातार शिकायतें मिल रही है। सभी शिकायत को जल्द दूर किया जाये।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *