कुढ़नी निवासी डॉ. अलका सिंह ने अपने पड़ोसी पर बैंक में बंधक पड़ी जमीन फर्जी तरीके से उन्हें बेच देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में 11 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
डॉ. अलका सिंह ने अपने पड़ोसी विकास कुमार, बेबी देवी व राधे सिंह को आरोपित किया है। बताया कि वे पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में काम करती हैं। दो वर्ष पहले गांव आयी थी तो पड़ोसी विकास कुमार व उनकी पत्नी ने अपनी 11 डिसमिल जमीन उन्हें बेचने की पेशकश की। विकास ने जमीन राधे सिंह से खरीदी थी, जिसकी पुष्टि राधे ने की थी। इसके बाद 11 लाख रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री कर दी गई।
पिछले वर्ष बैंक ऑफ इंडिया की केरमा शाखा ने जमीन को नीलामी की सूचना निकाली। उक्त जमीन को बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया था जो नहीं चुकाया गया है।