बिहार के रेल यात्रीगण ध्‍यान देंगे, 68 पैसेंजर व 12 एक्सप्रेस ट्रेनें होनेवाली है रद, कई ट्रेनों के बदला रूट

IRCTC: यात्रीगण ध्‍यान देंगे, 68 पैसेंजर व 12 एक्सप्रेस ट्रेनें होनेवाली है रद, कई ट्रेनों के बदल जाएंगे रूट : मैरिज सीजन और गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रद करने का एलन कर दिया है। पश्चिम बंगाल की 68 पैसेंजर ट्रेनें रद हो जाएंगी। 12 लंबी दूरी की ट्रेनें भी नहीं चलेंगी और कई ट्रेनों के मार्ग बदल जाएंगे। पूर्व रेलवे ने बंडेल से मगरा के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए 13 मई से 26 मई तक ट्रैफिक ब्लाक लेकर नान इंटरलाकिंग की तैयारी की है। हर दिन 11 से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे का ब्लाक होगा। ब्लाक के दौरान यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इनमें बंगाल से जसीडीह-पटना रूट से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेन भी शामिल है। इधर पूर्व मध्य रेल ने भी बिहार के समस्तीपुर और मुक्तापुर के बीच पुल के मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लाक लेने की घाेषणा कर दी है। 14 और 17 मई को सुबह 9:45 से दोपहर 2:45 तक ट्रैफिक ब्लाक की वजह से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी होकर चलेगी। 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस भी 13 को समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी होकर चलेगी।  व्यस्त सीजन में ट्रैफिक ब्लाक से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

  • 3015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस 12 से 26 मई तक रद
  • 13016 जमालपुर -हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 13 से 27 मई तक रद
  •  19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 19 व 26 मई को रद
  •  19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस 16 व 23 मई को रद
  • 13137 कोलकाता -आजमगढ़ एक्सप्रेस 16 व 23 मई को रद
  • 13138 आजमगढ़ – कोलकाता एक्सप्रेस 17 व 24 मई को रद
  • 13020 काठगोदाम – हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 13 से 26 को बर्द्धमान से रूट बदल कर डानकुनी होकर चलेगी। इसका अतिरिक्त ठहराव कमारकुंडू में होगा।
  • 13044 रक्सौल -हावड़ा एक्सप्रेस 13, 15 व 22 मई को बर्द्धमान से रूट बदल कर डानकुनी होकर चलेगी। इसका अतिरिक्त ठहराव कमारकुंडू में होगा।
  • 13166 सीतामढ़ी – कोलकाता एक्सप्रेस 16 व 23 मई को बर्द्धमान से रूट बदल कर डानकुनी होकर चलेगी। इसका अतिरिक्त ठहराव कमारकुंडू में होगा।
  • 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 13 से 26 तक 40 मिनट लेट से चलेगी।
Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *